विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी NEET पहले चरण की परीक्षा

छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी NEET पहले चरण की परीक्षा
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के पहले चरण में रविवार को छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी, जो कि देश भर में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए साझा चिकित्सा प्रवेश परीक्षा है।

परीक्षा आयोजित कराने वाले सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, 6.67 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकण कराया था।

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमारे द्वारा प्राप्त रपटें बताती हैं कि करीब आठ प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा नहीं दी। यह आंकड़ा पिछले साल से काफी कम है जब तकरीबन 15 फीसदी छात्र गैर हाजिर रहे थे।’’ सीबीएसई ने उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुर्का सहित पारंपरिक और धार्मिक कपड़े पहने की इजाजत दी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ परीक्षा सुचारू रूप से हुई और जो प्रतिपुष्टि हमें मिली है वह काफी हद तक सकारात्मक थी।’’ उन्होंने कहा कि मेटल डिक्टेकर और जैमर्स का इस्तेमाल किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनुचित साधनों का उपयोग नहीं हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी NEET पहले चरण की परीक्षा
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com