दिल्ली के NDMC और नवयुग स्कूलों में टीचरों के लिए वैकेंसी, 22 फरवरी तक करें आवेदन

दिल्ली के NDMC और नवयुग स्कूलों में टीचरों के लिए वैकेंसी, 22 फरवरी तक करें आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद)/और नवयुग स्कूलों में सत्र 2016-17 के लिए गेस्ट टीचरों की
वैकेंसी निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2016 है। ध्यान रहे कि गेस्ट टीचर पूरी तरह से
एड-हॉक और डेली बेसिस पर नियुक्त किए जाएंगे। रिक्त पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है - 

वैकेंसी 
असिस्टेंट टीचर - 98
असिस्टेंट टीचर (उर्दू) - 08
टीजीटी (इंग्लिश) - 26
टीजीटी (सोशल साइंस) - 14 
टीजीटी (मैथ्स) - 31
टीजीटी (नैचुरल साइंस) - 17 
टीजीटी (हिंदी) - 12
टीजीटी (संस्कृत) - 22 
टीजीटी (उर्दू) - 07 
पीजीटी (इंग्लिश) - 17
पीजीटी (हिंदी) - 11
पीजीटी (हिस्ट्री) - 12 
पीजीटी (राजनीति विज्ञान) - 10 
पीजीटी (इकोनॉमिक्स) - 13 
पीजीटी (ज्योग्राफी) - 11 
पीजीटी (मैथ्स) - 07
पीजीटी (कॉमर्स) - 13
पीजीटी (संस्कृत) - 03
पीजीटी (फिजिक्स) - 04
पीजीटी (केमिस्ट्री) - 05
पीजीटी (बायोलॉजी) - 03
पीजीटी (इंफॉमेटिक्स प्रैक्टिसेस/कंप्यूटर साइंस) - 15
पीजीटी (फिजिकल) - 06
--
वेतन- प्रति दिन के हिसाब से
पीजीटी - 1100 रुपये 
टीजीटी - 1050 रुपये
असिस्टेंट टीचर- 850 
---- 

पीजीटी/लेक्चरर
(इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, हिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, ज्योग्राफी, इकॉनोमिक्स, संस्कृत, कॉमर्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी)
- संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
- बीएड
- छह महीने का अनुभव
- आयु की अधिकतम सीमा 36 साल (आयु में छूट का प्रावधान सरकार के नियमों के मुताबिक)

-------- 

पीजीटी/लेक्चरर (फिजिकल एजुकेशन)
- फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री
- छह महीने का अनुभव
- आयु की अधिकतम सीमा 36 साल (आयु में छूट का प्रावधान सरकार के नियमों के मुताबिक)

---------- 

पीजीटी (इंफोमेटिक्स प्रैक्टिसिस/कंप्यूटर साइंस)
- बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)
या 
एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी)
या 
एमएससी (मैथ्स) और बीएससी (कंप्यूटर साइंस/बीसीए)
या 
डोएक से बी लेवल
या 
मैथ्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स में पीजी डिग्री एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा 
या 
मैथ्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स में पीजी डिग्री एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन में तीन वर्षीय डिप्लोमा 

और 
- बीएड 
- छह माह का अनुभव 
- आयु की अधिकतम सीमा 36 साल (आयु में छूट का प्रावधान सरकार के नियमों के मुताबिक)
---------------------- 

टीजीटी (इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, साइंस)
- बैचलर डिग्री
- बीएड
- छह महीने का अनुभव
- आयु की अधिकतम सीमा 30 साल (आयु में छूट का प्रावधान सरकार के नियमों के मुताबिक)

--- 
टीजीटी (हिंदी, उर्दू, संस्कृत)
- संबंधित विषय में बैचलर ऑनर्स डिग्री
- बीएड
- छह महीने का अनुभव
- आयु की अधिकतम सीमा 30 साल (आयु में छूट का प्रावधान सरकार के नियमों के मुताबिक)

--- 

असिस्ट टीचर (प्राइमरी)
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास
- ETE/JBT या BLEd में दो वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स
- छह महीने का अनुभव
- आयु की अधिकतम सीमा 27 साल (आयु में छूट का प्रावधान सरकार के नियमों के मुताबिक)

------------

अगर कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे उन पदों के लिए अलग-अलग आवेदन
करना होगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन और योग्यता व अनुभव संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए www.ndmc.gov.in पर लॉग इन करें।