प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (National Power Training Institute, NPTI) से पावर मैनेजमेंट में एमबीए करने का अच्छा मौका है। 2 साल का ये कोर्स फुल टाइम होगा। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2016 है।
कम से कम 60 फीसदी अंको के साथ B.E /B.Tech या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले युवा इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।
चयन CAT 2015/MAT/CMAT स्कोर और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू 5 और 6 अप्रैल, 2016 को होंगे। काउंसलिंग 2 मई, 2016 को होगी। 1 अगस्त, 2016 से कोर्स शुरू होगा।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें। भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजें-
Principal (Management Studies), National Power Training Institute, NPTI Complex, Sector-33, Faridabad 121003, Haryana'.
और अधिक जानकारी के लिए http://www.npti.in पर लॉग इन करें।
कम से कम 60 फीसदी अंको के साथ B.E /B.Tech या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले युवा इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।
चयन CAT 2015/MAT/CMAT स्कोर और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू 5 और 6 अप्रैल, 2016 को होंगे। काउंसलिंग 2 मई, 2016 को होगी। 1 अगस्त, 2016 से कोर्स शुरू होगा।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें। भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजें-
Principal (Management Studies), National Power Training Institute, NPTI Complex, Sector-33, Faridabad 121003, Haryana'.
और अधिक जानकारी के लिए http://www.npti.in पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Admissions MBA, MBA Power Management, NPTI, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पावर मैनजमेंट, एमबीए, विद्युत मंत्रालय