नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से करें पावर मैनेजमेंट में MBA, 18 मार्च तक करें आवेदन

नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से करें पावर मैनेजमेंट में MBA, 18 मार्च तक करें आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (National Power Training Institute, NPTI) से पावर मैनेजमेंट में एमबीए करने का अच्छा मौका है। 2 साल का ये कोर्स फुल टाइम होगा। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2016 है।

कम से कम 60 फीसदी अंको के साथ B.E /B.Tech या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले युवा इसके लिए आवदेन कर सकते हैं। 

चयन CAT 2015/MAT/CMAT स्कोर और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 

ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू 5 और 6 अप्रैल, 2016 को होंगे। काउंसलिंग 2 मई, 2016 को होगी। 1 अगस्त, 2016 से कोर्स शुरू होगा। 

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें। भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजें- 
Principal (Management Studies), National Power Training Institute, NPTI Complex, Sector-33, Faridabad 121003, Haryana'.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और अधिक जानकारी के लिए http://www.npti.in पर लॉग इन करें।