नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा अक्टूबर 2016 में आयोजित कराई गई थी. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर चेक सकते हैं.
ओपन स्कूलिंग 12वीं कक्षा के नतीजे 8 दिसंबर, 2016 को ही घोषित कर दिए गए थे.
यूं देखें अपना रिजल्ट
nios.ac.in पर लॉग-इन करें. वेबसाइट खुलते ही ‘Results’ सेक्शन पर जाकर ‘Public Examination (Sec., Sr. Sec., Voc.)’ क्लिक करें. Secondary Examination के नीचे तिथि के लिंक पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उल्लेख करें और सब्मिट करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
आप एसएमएस करके भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं -
अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें - NIOS10 <rollno>
और भेजें 5676750 पर
इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 18001809393 पर डायल कर भी अपना रिजल्ट सुना जा सकता है.
ओपन स्कूलिंग 12वीं कक्षा के नतीजे 8 दिसंबर, 2016 को ही घोषित कर दिए गए थे.
यूं देखें अपना रिजल्ट
nios.ac.in पर लॉग-इन करें. वेबसाइट खुलते ही ‘Results’ सेक्शन पर जाकर ‘Public Examination (Sec., Sr. Sec., Voc.)’ क्लिक करें. Secondary Examination के नीचे तिथि के लिंक पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उल्लेख करें और सब्मिट करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
आप एसएमएस करके भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं -
अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें - NIOS10 <rollno>
और भेजें 5676750 पर
इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 18001809393 पर डायल कर भी अपना रिजल्ट सुना जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NIOS, NIOS Class 10, Class 10 October Exam 2016, Class 10 Results, एनआईओएस, ओपन स्कूलिंग 10वीं कक्षा की परीक्षा