विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

MIT और बर्केले के ऑनलाइन कोर्स करवाने के लिए NIIT ने ईडीएक्स से की पार्टनरशिप

MIT और बर्केले के ऑनलाइन कोर्स करवाने के लिए NIIT ने ईडीएक्स से की पार्टनरशिप
नई दिल्ली: प्रशिक्षण और कौशल विकास क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी ने अमेरिका की ईडीएक्स के साथ साझेदारी की है जिसके तहत वह अगले तीन साल के दौरान करीब पांच लाख लोगों को एमआईटी और बर्केले सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराएगी।

एनआईआईटी के चेयरमैन राजेंद्र पवार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इस साझेदारी से एनआईआईटी और ईडीएक्स का लक्ष्य एमओओसी (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) मॉडल पर आधारित पाठ्यक्रमों के माध्यम से सीखने वालों को सीखने का एक बेहतर प्रभावी अनुभव देना है।’’ 

ईडीएक्स, हावर्ड विश्वविद्यालय एवं और मैसाच्युसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एक गैर लाभकारी संयुक्त उद्यम है जो बर्केले, कैलटेक, आईआईटी-बंबई और प्रिंसटन विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NIIT, EdX, Berkeley, MIT Courses, NIIT Partners EdX, कौशल विकास, अमेरिका, एनआईआईटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com