NIFT Application Form 2024: निफ्ट 2024 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज आखिरी मौका है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट 2024 करेक्शन विंडो को आज, 12 जनवरी को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों से निफ्ट 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कोई गलत जानकारी दर्ज हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर निफ्ट के फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे. निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया जाना है.
निफ्ट की परीक्षा देश भर के 60 शहरों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. एग्जाम ऑथोरिटी जल्द ही निफ्ट 2024 एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप करेगा. पहले निफ्ट एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की जाएगी.
निफ्ट परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा ऑनलाइन और पेन-पेपर दोनों ही मोड में आयोजित की जाएगी. निफ्ट का जनरल एबिलिटी टेस्ट का पेपर सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा. वहीं क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट का पेपर पीबीटी यानी पेपर बेस्ड टेस्ट में होगा. यह परीक्षा दोनों भाषाओं यानी हिंदी और इंग्लिश में आयोजित की जाएगी. निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा में बीडीएस और एमडेस प्रोग्राम के लिए कुल 100 प्रश्न होते हैं. प्रश्न पत्र के पांत सेक्शन होते हैं, जिन्हें सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलता है.
CTET 2024 परीक्षा पर जानिए क्या है लेटेस्ट, जानिए कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
निफ्ट 2024 आवेदन फॉर्म में कैसे करें करेक्शन | How to Edit NIFT Application Form 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'निफ्ट 2024 करेक्शन विंडो' लिंक पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
निफ्ट आवेदन फॉर्म 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
यदि आवश्यक हो तो सुधार करें और फॉर्म की समीक्षा करें.
अंत में आवेदन पत्र जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं