NEST 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च भुवनेश्वर (NISER) और मुंबई यूनिवर्सिटी - डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस (UMDAE CBS) 24 फरवरी 2021 को NEST 2021 के लिए आवेदन पत्र जारी करेगी. आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जारी किए जाएंगे. NEST आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है.
कब होगी परीक्षा?
NEST 2021 का आयोजन 14 जून को होने वाला है. प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. NEST 2021 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. फोरनून सत्र सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक चलेगा और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक.
वे सभी उम्मीदवार जो NEST 2021 में उपस्थित होना चाहते हैं, वे 24 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
NEST 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार अधिकतम पांच शहर की प्रीफ्रेंस का चयन कर सकेंगे. पंजीकृत उम्मीदवार 20 मई से NEST एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं