विज्ञापन

NEET 2025: नीट परीक्षा में इस साल हो रहे कई बदलाव, टाई ब्रेकिंग रूल सहित जानें यह नियम

NEET UG 2025 Exam Pattern: इस साल नीट की परीक्षा 4 मई को होने वाली है. इससे पहले एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए हैं. नीट यूजी 2025 के पेपर में अब 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे. फिजिक्स और केमेस्ट्री में 45 सवाल और बायोलॉजी में 90 प्रश्न होंगे.

NEET 2025: नीट परीक्षा में इस साल हो रहे कई बदलाव, टाई ब्रेकिंग रूल सहित जानें यह नियम
NEET 2025: नीट परीक्षा में इस साल हो रहे कई बदलाव
नई दिल्ली:

NEET UG 2025 Entrance Exam: नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को होने वाली है. इससे पहले एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए हैं. इस साल जो उम्मीदवार नीट की परीक्षा देने जा रहे हैं वे लेटेस्ट पैटर्न के बारे में जान लें. एनटीए ने बताया है कि क्वेश्चन पेपर के सेक्शन बी में ऑप्शनल सवाल नहीं दिए जाएंगे. इस साल नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को कोई ऑप्शनल सवाल और एक्स्ट्रा समय नहीं मिलेगा.

नीट यूजी 2025 न्यू एग्जाम पैटर्न (NEET 2025 New Exam Pattern )

अब 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे

अब नीट यूजी की परीक्षा कोविड-19 से पहले के पैर्टन पर ली जाएगी. कोविड-19 के दौरान स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए थे, जिसमें ऑप्शनल सवालों को जोड़ा गया था. NEET UG 2025 के पेपर में अब 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे. फिजिक्स और केमेस्ट्री में 45 सवाल और बायोलॉजी में 90 प्रश्न होंगे. NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. 

अपने हिसाब से चुन सकते हैं एग्जाम सेंटर

इसके साथ ही एनटीए ने एग्जाम सेंटर चुनने के लिए भी लिमिट को भी हटा दिया है. नीट परीक्षा (NEET UG 2025) के लिए अब आप अपने परमानेंट एड्रेस और परजेंट एड्रेस में से किसी भी जगह के लिए एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं. इससे पहले स्टूडेंट्स के पास केवल दो ऑप्शन ही होते थे. इससे स्टूडेंट्स को काफी राहत भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें-JEE Main 2025 रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, लड़कियां रह गईं पीछे, केवल एक महिला उम्मीदवार को मिले 100 एनटीए स्कोर

रिपोर्टिंग टाइम में भी बदलाव

नीट यूजी की परीक्षा देने जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है. पहले एग्जाम से 2 घंटे पहले गेट खोला जाता था. अब से 3 घंटे पहले ही परीक्षा सेंटर खोल दिया जाएगा. 

टाई ब्रेकिंग के लिए क्या होंगे नियम?

NEET UG टाई-ब्रेकिंग प्रोसेस को फिर से नया रूप दिया गया है. सबसे पहले, अगर सभी प्रावधान समाप्त हो जाते हैं, तो एजेंसी एक एक्सपर्ट कमेटी के सलाह के साथ एक रैंडम प्रोसेस के जरिए समाधान करेगी. पिछले साल एप्लीकेशन नंबर और एज के पैमाने को टाई-ब्रेकिंग से हटा दिया गया था, इसके बजाय इसे सॉल्व करने के लिए सात स्टेप प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, इस साल के लिए, एनटीए ने मौजूदा मानदंड समाप्त होने के साथ-साथ एक एक्स्ट्रा नियम जोड़ा है.

ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha 2025: दीपिका पादुकोण की मास्टर क्लास, दूसरों से नहीं बल्कि खुद से कॉम्पिटिशन कर बढ़ाई अपना आत्मविश्वास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: