NEET UG 2020 Exam Form Correction Process: कोरोना वायरस ने पूरे देश को अलर्ट मोड पर डाल दिया है, जिसके मद्देनजर बोर्ड एग्जाम से लेकर एंट्रेस एग्जाम भी पोस्टपोन किए जा रहे हैं. लेकिन इस साल मई में होने वाले NEET एग्जाम को लेकर अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है. ऐसे में जिन छात्रों ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, उनके पास आज एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का आखिरी मौका है. उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन सिर्फ आज (19 मार्च) रात तक ही कर सकते हैं. इसके बाद करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार अपने फॉर्म में कोई भी करेक्शन करना चाहते हैं वो NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा 13 मार्च से 19 मार्च के बीच दी गई है, जो आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. लिहाजा, इससे पहले ही अपना फॉर्म ठीक कर लें.
NEET UG Admit Card 2020: इस दिन आ सकते हैं एडमिट कार्ड
नीट के एडमिट कार्ड (NEET UG 2020 Admit Card) अगले हफ्ते आ सकते हैं. NTA NEET 2020 की नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 27 मार्च को ऑफिशिलय बेवसाइट nta.ac.in या फिर ntaneet.nic.in जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि NEET UG 2020 का एग्जाम देशभर के कई परीक्षा केंद्रों में 3 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. नीट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का टाइम दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- नीट यूजी 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
- होम पेज पर "NEET UG 2020 Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका नीट एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
क्या है एनटीए नीट एग्जाम
बता दें कि नीट यूजी (NEET UG) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस और दूसरे अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. नीट 2020 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं