NEET SS Counselling 2020: नीट एसएस परीक्षा की काउंसलिंग हुई स्थगित, जानिए डिटेल

NEET SS Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 8 अक्टूबर को NEET SS 2020 काउंसलिंग को केरल हाईकोर्ट में चल रहे कोर्ट केस के कारण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है.

NEET SS Counselling 2020: नीट एसएस परीक्षा की काउंसलिंग हुई स्थगित, जानिए डिटेल

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

NEET SS Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 8 अक्टूबर को NEET SS 2020 काउंसलिंग को केरल हाईकोर्ट में चल रहे कोर्ट केस के कारण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है.  इससे पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) के लिए काउंसलिंग 8 अक्टूबर, 2020 से निर्धारित की गई थी. लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है. 

मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा NEET SS, DM / MCh प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 15 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी. इसके बाद NEET SS के परिणाम 25 सितंबर को घोषित किए गए थे. आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर NEET SS के स्कोरकार्ड 30 सितंबर से उपलब्ध कराए गए थे.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा के परिणाम 2020 इसी सप्ताह आने की उम्मीद है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, NEET 2020 (स्नातक) परीक्षा के लिए 16 लाख के करीब उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर  जारी करेगी.