
NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट रिजल्ट और नीट आंसर-की के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR), टॉपर्स और कट-ऑफ प्रतिशत की भी घोषणा की है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 13 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक या नीट यूजी 2023 के परिणामों की घोषणा की है. स्कोरकार्ड जल्द ही neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एनटीए के हवाले से बताया कि तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 प्रतिशत के साथ नीट में शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं एनटीए ने कहा कि सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान हैं.
7 मई को हुई थी परीक्षा
एनटीए ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (UG) आयोजित की थी.
सात उम्मीदवारों की पहचान
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'परीक्षा में अनुचित व्यवहार का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा जाएगा.'
नीट यूजी रिजल्ट 2023 कैसे करें चेक | How to check NEET UG Result 2023
NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध नीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं