NEET 2020 Result: नीट परीक्षा 2020 देने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. नई जानकारी के मुताबिक, नीट का रिजल्ट आज नहीं, बल्कि 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल, Covid-19 पॉज़िटिव छात्रों के लिए NEET परीक्षा फिर से आयोजित कराने को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. 14 अक्टूबर को एक बार फिर नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी.
13 सितंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें कि देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आधिकारिक डेटा के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे. नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था.
NEET Result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नीट एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें.
- नीट 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET रिजल्ट के बाद काउंसलिंग होगी शुरू
16 अक्टूबर को NEET परिणाम 2020 की घोषणा के बाद एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (DGHS) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) NEET काउंसलिंग 2020 शुरू करेगा. AIQ के तहत एडमिशन पाने वाले अभ्यर्थी अधिकारियों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं