NTA NEET Result 2020: नीट 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर सकती है. नीट परीक्षा के रिजल्ट के बारे में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने बयान में कहा कि नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में देरी नहीं की जाएगी. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नीट परीक्षा के परिणामों (NEET Exam Result 2020) की घोषणा 12 अक्टूबर या उससे पहले की जा सकती है.
नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी. नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद एनटीए कैटेगरी के हिसाब से कट ऑफ स्कोर जारी करेगी.
बता दें कि देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आधिकारिक डेटा के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे. नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था.
NEET Result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे चेक
नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद नीट एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर सबमिट करें.
- नीट 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं