NEET Round 2 Counselling Result 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज NEET UG काउंसलिंग के अलॉटमेंट लेटर्स जारी करेगी. जिन उम्मीदवारों को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए चुना गया था, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से अपने अलॉटमेंट लेटर्स डाउनलोड कर सकेंगे.
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए 8 दिसंबर 2020 तक अलॉट किए गए संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा. एमसीसी ने 28 नवंबर को NEET राउंड 2 काउंसलिंग के परिणाम की घोषणा की थी.
MCC NEET Round Two Counselling Result -- Direct Link
NEET Allotment Letters: ऐसे डाउनलोड करें अलॉटमेंट लेटर्स
अलॉटमेंट लेटर्स जारी होने के बाद इस तरह से करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद यूजी मेडिकल काउंसलिंग पर जाएं.
- अब ऑनलाइन सर्विस सेक्शन के अंदर अलॉटमेंट लेटर राउंड 2 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब राउंड सेलेक्ट करें, रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.
- सभी जानकारी सबमिट करने के बाद अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
- इसके बाद एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे और मोप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा.
- नीट काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 दिसंबर को शुरू होगी और रिजल्ट 17 दिसंबर को जारी होगा.
- तीसरे राउंड में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए संस्थानों में 18 से 26 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं