विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

NEET Counselling 2020: मोप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए चेक करने का तरीका

NEET Mop-Up Round Result 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG-2020) के मोप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

NEET Counselling 2020: मोप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए चेक करने का तरीका
NEET Counselling 2020: मोप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी.
नई दिल्ली:

NEET Mop-Up Round Result 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG-2020) के मोप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. चयनित MBBS उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए MCC NEET UG-2020 की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और अपने अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

नीट मोप-अप-राउंड एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स की रिक्त सीटों को डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, AIIMS और JIPMER में भरने के लिए आयोजित किया जाता है. वे सभी अभ्यर्थी जिन्हें सीट अलॉट नहीं की गई थीं या जो NEET 2020 काउंसलिंग से बाहर हो गए थे, वे मोप-अप राउंड में उपस्थित होने के लिए पात्र थे.

NEET UG-2020 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/UGCounselling पर जाएं.
- अब ऑनलाइन सर्विस टैब चेक करें और 'अलॉटमेंट लेटर मोप-अप राउंड' ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- आपकी स्क्रीन पर लॉग इन विंडो खुल जाएगी.
- अब अपना रोल नंबर , जन्मतिथि और पूछी गई अन्य जानकारी डालकर सबमिट करें.
- उम्मीदवारों के सामने उनके अलॉटमेंट लेटर के साथ परिणाम विंडो खुल जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
NEET Counselling 2020: मोप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए चेक करने का तरीका
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com