विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

NEET PG Counselling 2022 च्वाइस फिलिंग शुरू, इस वेबसाइट से कोर्स और कॉलेज का करें चुनाव

NEET PG Counselling 2022: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर शुरू कर दी है. पोर्टल के माध्यम से छात्र कोर्स और कॉलेज के विकल्प को भर सकते हैं.

NEET PG Counselling 2022 च्वाइस फिलिंग शुरू, इस वेबसाइट से कोर्स और कॉलेज का करें चुनाव
NEET PG Counselling 2022 च्वाइस फिलिंग शुरू
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल  एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG Counselling 2022) काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया की मंगलवार से शुरू कर दी है. नीट पीजी की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एमसीसी के पोर्टल से पाठ्यक्रम और कॉलेज के अपने विकल्प को भर सकते हैं. नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को विकल्प भरने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आईडी और पासवर्ड और अन्य आवश्यक विवरणों का उपयोग लॉग इन करना होगा. 

CUET को लेकर तकरार, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा सेंट स्टीफंस कॉलेज

नीट पीजी में उत्तीर्ण छात्र 25 सितंबर, 2022 रात 11:55 बजे तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. वहीं च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर, 2022 को दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे के बीच कर सकते हैं. बता दें कि छात्र च्वाइस फिलिंग ऑप्शन को बदल भी सकते हैं, लेकिन च्वाइस लॉकिंग के बाद छात्र इसमें बदलाव नहीं कर सकेंगे. 

काउंसलिंग 15 सितंबर से शुरू

नीट पीजी काउंसलिंग इस महीने की 15 तारीख से शुरू है, जो 23 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग कई राउंड में की जाएगी. उम्मीदवारों को उनकी भरी हुई पसंद और सीट की उपलब्धता के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी.

CAT 2022: कैट रजिस्ट्रेशन का आज है आखिरी मौका, शाम 5 बजे तक भर सकेंगे फॉर्म 

सीट आवंटन का रिजल्ट 28 को

नीट पीजी काउंसलिंग फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 28 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड के तहत सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 29 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2022 तक जॉइनिंग और रिपोर्टिंग में भाग लेना होगा.

BTEUP Result 2022 Toppers List: बीटीईयूपी ईवेन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, प्रिया गुप्ता ने किया टॉप

प्रवेश प्रक्रिया पर HC के फैसले को चुनौती देगा सेंट स्टीफंस कॉलेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com