NEET PG 2024 Exam Date: नीट विवादों के बीच नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. वहीं ताजा खबर है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 1 जुलाई को नीट पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. खबरों की मानें तो नीट पीजी परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया जा सकता है.एनबीई के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि नीट पीजी संशोधित परीक्षा तिथि की घोषणा अगले सप्ताहांत से पहले जारी कर दी जाएगी. नीट पीजी 2024 शेड्यूल के जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि नीट पीजी परीक्षा तारीख को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी, 6 कैंडिडेट्स AIR 1 से बाहर
एनबीई द्वारा नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 23 जून को होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा से ठीक एक दिन पहले परीक्षा को स्थगित कर दिया और नई तारीख जारी करने की घोषणा की थी. एनबीईएमएस ने कहा था, "स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने 22 जून, 2024 के अपने नोटिस के माध्यम से एहतियात के तौर पर कल, 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी 2024 को स्थगित करने का फैसला किया है." सरकार ने यह फैसला छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए लिया है.
नीट पीजी 2024 परीक्षा 13,886 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 26,699 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल के पीजी कोर्सों में दाखिला मिलता है, जिनमें सरकारी और निजी दोनों संस्थान शामिल है.
अगर आप भी एक साथ दो डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, तो पहले जानें ले क्या कहती है यूजीसी की गाइडलाइंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं