विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2021

NEET PG 2021: परीक्षा की तारीख जारी, यहां जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और पेपर पैटर्न

NEET PG 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए, पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को 30 जून, 2021 को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा करना होगा और अन्य आवश्यक पात्रता मानदंडों को भी पूरा करना होगा.

NEET PG 2021: परीक्षा की तारीख जारी, यहां जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और पेपर पैटर्न
NEET PG 2021 Exam Date
नई दिल्ली:

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.  पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता के लिए  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस परीक्षा (NEET 2021) इस साल 18 अप्रैल 2021 को भारत के कई NEET PG परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगी.

NEET PG 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए, पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को 30 जून, 2021 को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा करना होगा और अन्य आवश्यक पात्रता मानदंडों को भी पूरा करना होगा.

NEET PG 2021 की तारीखों की घोषणा करते हुए NBE ने यह भी कहा कि बोर्ड NMC और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श से  परीक्षा की तारीख को संशोधित या स्थगित कर सकता है.

NEET PG आवेदन पत्र 2021, NBE के कथनानुसार, NEET PG विवरणिका और NEET PG 2021 आवेदन पत्र के बारे में जानकारी nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जल्द ही जारी की जाएगी.

NEET PG 2021: यहां जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी किए गए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त अनंतिम या स्थायी MBBS डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए.

- उम्मीदवारों के पास एमसीआई या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी अनंतिम या स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.

-NEET PG 2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को 30 जून, 2021 को या उससे पहले अपनी अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए.

परीक्षा का पैटर्न

NEET PG 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. ये परीक्षा 3 घंटे और 30 मिनट की होगी. जिसमे मल्टीपल चॉइस के सवाल पूछे जाएंगे.

कैसे होगी मार्किंग स्कीम

हर सही जवाब के लिए +4 मिलेंगे.

हर गलत उत्तर के लिए -1 होगा.

अनुत्तरित प्रश्नों (unanswered questions) के लिए 0 मिलेगा.

सिलेबस

NEET PG 2021 प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल विषयों सहित MBBS कोर्सेज पर आधारित है.  बता दें, परीक्षा का माध्यम इंग्लिश होगा.

NEET PG हर साल 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 1,979 PG डिप्लोमा सीटों के लिए 6,102 संस्थानों में आयोजित किया जाता है. NEET MDS 6,501 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com