NEET MDS 2024 Re-Registration: नीट एमडीएस 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग के बीच नीट एमडीएस री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 9 मार्च से शुरू हो रही है. एमबीबीएस की डिग्री ले चुके उम्मीदवार नीट एमडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मार्च से जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च रात 11:55 बजे तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीट एमडीएस 2024 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जमा कर सकेंगे. जो उम्मीदवार नीट एमडीएस री-रजिस्ट्रेशन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन जमा करते हैं, उनके पास एक बार सबमिट करने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने का विकल्प नहीं होगा. इसलिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म सावधानी से भरना होगा.
इसी बीच खबर आ रही है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2024 के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख की समय सीमा बढ़ा दी है. नीट एमडीएस इंटर्नशिप की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार 1 अप्रैल से 30 जून के बीच अपनी इंटर्नशिप पूरी करते हैं और नीट एमडीएस 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उल्लिखित एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं, वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी. नीट एमडीएस परीक्षा देश भर के 259 डेंटल कॉलेजों में लगभग 6,228 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा कुल 960 अंकों के लिए होती है, जिसमें कुल 240 मल्टीपल च्वाइस वाले क्यूश्चन होते हैं. परीक्षा तीन घंटे की होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं