विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

NEET MDS 2024 री-रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 30 जून तक बढ़ी इंटर्नशिप कटऑफ डेट

NEET MDS 2024 Exam: नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को होना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 15 मार्च को जारी किए जाएंगे. इसी बीच खबर है एनबीई ने नीट एमडीएस इंटर्नशिप की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है.

NEET MDS 2024 री-रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 30 जून तक बढ़ी इंटर्नशिप कटऑफ डेट
NEET MDS 2024 री-रजिस्ट्रेशन कल से शुरू
नई दिल्ली:

NEET MDS 2024 Re-Registration: नीट एमडीएस 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग के बीच नीट एमडीएस री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 9 मार्च से शुरू हो रही है. एमबीबीएस की डिग्री ले चुके उम्मीदवार नीट एमडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मार्च से जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च रात 11:55 बजे तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीट एमडीएस 2024 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जमा कर सकेंगे. जो उम्मीदवार नीट एमडीएस री-रजिस्ट्रेशन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन जमा करते हैं, उनके पास एक बार सबमिट करने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने का विकल्प नहीं होगा. इसलिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म सावधानी से भरना होगा. 

NEET 2024: अगर आप भी कर रहे हैं नीट परीक्षा की तैयारी, तो जान ले ये नियम, इस साल भी नीट यूजी के लिए हैं कुछ कड़े नियम

इसी बीच खबर आ रही है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2024 के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख की समय सीमा बढ़ा दी है. नीट एमडीएस इंटर्नशिप की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार 1 अप्रैल से 30 जून के बीच अपनी इंटर्नशिप पूरी करते हैं और नीट एमडीएस 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उल्लिखित एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं, वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथमेटिक्स पेपर, पिछले वर्ष के हाई मार्क्स वाले गणित के सवाल, यहां देखें

नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी. नीट एमडीएस परीक्षा देश भर के 259 डेंटल कॉलेजों में लगभग 6,228 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा कुल 960 अंकों के लिए होती है, जिसमें कुल 240 मल्टीपल च्वाइस वाले क्यूश्चन होते हैं. परीक्षा तीन घंटे की होती है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com