NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड की रिपोर्टिंग या एडमिशन की अंतिम अंतिम तारीख 16 नवंबर 2020 (दोपहर 2 बजे तक) बढ़ा दी है. इससे पहले रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 14 नवंबर थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह सभी उम्मीदवारों और प्रतिभागी कॉलेजों को जानकारी के लिए है कि अलॉट किए गए कॉलेजों में यूजी काउंसलिंग 2020 के राउंड 1 के लिए रिपोर्टिंग / एडमिशन की तारीख को दीवाली की वजह से 16 नवंबर दोपहर 2 बजे तक बढ़ा दिया गया है."
एमसीसी ने नीट काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट 6 नवंबर को जारी किया था. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 18 से 22 नवंबर तक होगी. दूसरे राउंड के परिणाम 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाएगी उन्हें 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा.
AIQ NEET 2020 काउंसलिंग के मोप-अप राउंड के लिए पंजीकरण 10 दिसंबर से शुरू होगा और परिणाम 17 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं