NEET Result 2024, Controversy, Paper Leak and NTA Awards Grace Marks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दो दिन पहले यानी 4 जून को नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की घोषणा की है. इस साल 24 लाख से अधिक बच्चों ने नीट की परीक्षा दी है, जिसमें 13.16 छात्रों को सफलता मिली है. इस साल नीट परीक्षा (NEET 2024) में कुल 67 कैंडिडेट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR) हासिल किया है. इन सभी कैंडिडेट्स को नीट परीक्षा 2024 में 720 में से 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है. नीट यूजी में एक साथ 67 कैंडिडेंट्स के 720 में से 720 अंक लाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कई कोचिंग इंस्टीट्यूट और कैंडिडेट्स का यह तर्क है कि जहां नीट यूजी में एक या दो बच्चों को 720 में 720 अंक मिलते थे, वहीं इस बार 67 कैंडिडेट्स को 720 में से 720 अंक कैसे मिल सकते हैं. इसमें आठ कैंडिडेट्स एक ही परीक्षा केंद्र से थे.
इस साल नीट परीक्षा शुरू से ही विवादों में रही. रविवार, 5 मई यानी जिस दिन नीट यूजी का आयोजन किया गया था, उस दिन कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का देर से क्यूश्चन पेपर बांटे गए, छात्रों का समय बिना किसी कारण बर्बाद किया गया, जिसकी वजह से छात्र अपना पूरा पेपर नहीं दे सकें. वहीं नीट पेपर लीक की खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, लेकिन एनटीए ने इन खबरों को अफवाह बताया..
अब जब नीट यूजी में एक साथ 67 बच्चों को 720 में 720 यानी 99.9971285 पर्सेंटाइल मिले हैं तो लोगों को आश्चर्य हुआ है कि ऐसा कैसे हो सकता है. वहीं एनटीए द्वारा दिए गए ग्रेस मार्क्स के कारण छात्रों को 718, 719 अंक मिले हैं जो नीट की मार्किंग स्कीम से असंभव जान पड़ता है. नीट यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है, ऐसे में जिन बच्चों को 720 में 720 अंक मिले हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने किसी प्रश्न का गलत जवाब नहीं दिया है. वहीं एक प्रश्न गलत जवाब देता है तो उसे 715 अंक और एक सवाल छोड़ता है तो उसे 716 अंक मिलने चाहिए. लेकिन एटीए ने छात्रों को 718 और 719 अंक दिए हैं. एनटीए ने बताया कि उसने उम्मीदवारों को उनकी उत्तर देने की क्षमता और खोए हुए समय के आधार पर मुआवजा के तौर पर ये अंक दिए हैं, जो कहीं से भी तार्किंक नहीं है.
NEET 2024 Result: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर मचा बवाल, 718, 719 अंक भला कैसे है संभव
नीट रिजल्ट के दो दिन बीत जाने के बाद ही इसके नतीजों को लेकर लोग सोशल मीडिया समेत तमाम प्लेटफॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं. यही नहीं उम्मीदवारों की मांग है कि एजेंसी नीट 2024 परीक्षा को रद्द और नए सिरे से परीक्षा का आयोजन करें. नवनिर्वाचित विपक्ष ने भी नीट के नतीजों के बारे में सत्तारूढ़ सरकार यानी मोदी सरकार से जवाब मांगा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं