विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

NEET 2020: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 6 जनवरी तक ऐसे करें अप्लाई

इस साल से NEET परीक्षा के माध्यम से ही AIIMS और JIPMER समेत सभी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले होंगे.

NEET 2020: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 6 जनवरी तक ऐसे करें अप्लाई
NEET UG Exam के लिए 15 से 31 जनवरी के बीच एप्लीकेशन फॉर्म एडिट किए जा सकेंगे.
नई दिल्ली:

NEET UG 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 6 जनवरी कर दिया गया है. इच्छुक स्टूडेंट्स अब 6 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस साल NEET परीक्षा 3 मई को होनी है. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म एडिट कर सकेंगे. फॉर्म एडिट करने की तारीख 15 से 31 जनवरी तय की गई है. मई के महीने में होने वाली परीक्षा के लिए 27 मार्च को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) परीक्षा OMR मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के माध्यम की बात की जाए तो परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी. बता दें कि नीट परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यह दूसरा मौका है जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) नीट परीक्षा (NEET UG exam) आयोजित करने जा रही है. 

NEET 2020 Application Form: 'स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी' को लेकर एनटीए ने दी ये जरूरी जानकारी

योग्यता 
जिन स्‍टूडेंट्स ने फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास की है वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. जो उम्‍मीदवार इस वक्‍त 12वीं में है वे भी इस परीक्षा को दे सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम उम्र सीमा 17 साल है, जबकि अधिकतम 25 वर्ष तक के उम्‍मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं. वहीं  एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल और पीडब्‍ल्‍यूडी वर्ग के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.

NEET UG 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

- रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार ntaneet.nic.in पर जाएं. 
-NEET (UG) 2020 पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान से भरें क्योंकि इस पर आगे आपको नोटिफिकेशन मिलेंगे.
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा.
- अब लॉग इन कर फॉर्म भरें.
- आखिर में आपको फीस का भुगतान करना होगा. 
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

ऑनलाइन एप्‍लाई करें

परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे- फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी. बायोलॉजी में ज़ूलॉजी और बॉटनी दो सेक्शन होंगे. 
परीक्षा में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे. फिजिक्स और कैमिस्ट्री से 45-45 सवाल तो वहीं बायोलॉजी से 90 सवाल पूछे जाएंगे. नीट परीक्षा के नतीजे परसेंटाइल फॉर्म में दिए जाएंगे. 2020 से एम्स और जिपमर समेत सभी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा ही आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि पिछले साल नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जबकि 6 जून को रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com