NEET OMR Sheet 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर OMR शीट जारी कर दी है. उम्मीदवार अब सभी सब्जेक्ट्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में अपने जवाब OMR शीट्स से आंसर की के साथ मैच कर के देख सकते हैं. एनटीए ने उम्मीदवारों को नीट 2020 OMR शीट पर आपत्ति उठाने का मौका भी दिया है. नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब OMR शीट डाउनलोड कर सकते हैं और नीट 2020 आंसर की से अपने उत्तरों को मैच कर सकते हैं. इससे उन्हें अपने संभावित स्कोर की गणना करने में मदद मिलेगी.
NTA NEET 2020 OMR Sheet -- Direct Link
NEET OMR Sheet 2020: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर ‘NEET 2020 OMR Sheet' पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी जैसे- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- नीट 2020 OMR शीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- आप OMR शीट को डाउनलोड कर के आंसर की से अपने उत्तर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आधिकारिक डेटा के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे. नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था. बता दें कि इससे पहले एनटीए नीट 2020 के क्वेश्चन पेपर और और आंसर की जारी कर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं