नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) के लिए आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन विंडो एक बार फिर खोल दी है. जेईई मेन एग्जाम के लिए उम्मीदवार अब 19 मई से 24 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने (NTA) द्वारा जारी नोटिस को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके दी है है. नोटिस में बताया गया है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते जो स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई करने नहीं जा पा रहे हैं वे अब जेईई मेन (JEE Main 2020) एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एनटीए ने एक बार फिर एप्लिकेशन विंडो खोल दी है.
मानव संसाधन विकास मंत्री के इस बात की घोषणा करने के फौरन बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री से नीट (NEET 2020) एग्जाम के लिए भी एप्लिकेशन विंडो खोलने की अपील कर रहे है. बता दें कि नीट एग्जाम मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए दिया जाता है.
जेईई मेन एग्जाम 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा. कोरोनावायरस महामारी के चलते स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए NTA ने जेईई मेन एग्जाम के लिए एप्लिकेशन विंडो एक बार फिर से खोली है. जेईई मेन 2020 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 19 मई से 24 मई तक जेईई मेन (JEE Main) एग्जाम के लिए ऑफशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जो उम्मीदवार कोरोनावायरस महामारी के चलते जेईई मेन एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर सके थे वे भी 19 से 24 मई के बीच परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस घोषणा के बाद नीट 2020 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स MHRD मंत्री से मांग कर रहे हैं कि जेईई मेन की तरह मेडिकल के स्टूडेंट्स को भी एक और मौका दिया जाना चाहिए और नीट 2020 के लिए एप्लिकेशन विंडो फिर से खोलनी चाहिए. बता दें कि नीट 2020 का एग्जाम 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
Same opportunity should be given to Medical aspirants.
— Syed Zubair (@SyedZub49407079) May 19, 2020
Sir...ek baar NEET ka bhi chance do please
— Dipanshu (@Dipansh55223032) May 19, 2020
Please do d same #Neet2020
— STAY HOME..Break_Transmission_Chain (@MEETNEET2018) May 19, 2020
Give a chance to apply for NEET 2020?
— Chitti Viz (@ChittiViz) May 19, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं