विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

राज्य मंत्रियों ने केन्द्र से कहा, तमिलनाडु को NEET से छूट देने की प्रक्रिया तेज हो

राज्य मंत्रियों ने केन्द्र से कहा, तमिलनाडु को NEET से छूट देने की प्रक्रिया तेज हो
नयी दिल्ली: तमिलनाडु के दो मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की तथा उनसे राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से राज्य को छूट देने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया.

स्वास्थ्य और उच्चतर शिक्षा के राज्यमंत्रियों क्रमश: सी विजय भास्कर और केपी अनबालागन ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करके इस मुद्दे पर उनसे चर्चा की.

केपी अनबालागन ने कहा, ‘‘परीक्षा की तारीखें पास आ रही हैं, हमने केन्द्रीय मंत्रियों से ‘नीट’ के कारण तमिलनाडु के छात्रों को
होने वाली कठिनाइयों के बारे में बात की.’’ प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में एम्स बनाने की मांग भी की.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NEET 2017, Exempting Neet, Tamil Nadu, तमिलनाडु, राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा, नीट, प्रकाश जावड़ेकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com