विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

NDA & NA Exam 2017: गैर-दिल्‍ली केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी

NDA & NA Exam 2017: गैर-दिल्‍ली केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्‍ली: केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी 23 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2017 आयोजित करने जा रहा है. इस परीक्षा का आयोजन देशभर के 41 केंद्रों पर कराया जा रहा है. जिसके लिए आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गैर-दिल्ली के केंद्र के उम्मीदवारों के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ बातों को ध्‍यान रखना होगा.

अगर आपके एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो साफ तौर पर नजर नहीं आ रही है या प्रिंट नहीं की गई है तो आपको परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए अपनी दो पार्सपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रुफ अपने साथ लेकर जाना होगा. पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि अपने साथ ले जा सकते हैं.

अगर आप किसी प्रकार की तकनीकी या सर्वर समस्या से बचना चाहते हैं तो समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आयोग परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी डूप्‍लीकेट पत्र जारी नहीं करेगा.

किसी भी प्रकार के प्रश्नों के लिए, उम्मीदवार वर्किंग डेज पर यूपीएससी सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं.
एनडीए और एनए परीक्षा (आई) 2017 के लिए आधिकारिक सूचना आयोग द्वारा जनवरी में जारी की गई थी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com