Nabin Magic Card: लोकसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक सरकार ने छात्रों को बड़े तोहफा का ऐलान किया है. नवीन पटनायक सरकार द्वारा 'नबीन मैजिक कार्ड' लॉन्च किया गया है. इस एक कार्ड से छात्रों को वाईफाई सुविधा के साथ फोन रिचार्ज, ऑनलाइन कोचिंग ही नहीं बस, ट्रेन और हवाई किराये नें छूट मिलेगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए 'नबीन मैजिक कार्ड' लॉन्च किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री के पिता बीजू पटनायक की 108वीं जयंती के अवसर पर यह पहल शुरू की गई और एक ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गया.
वेब पोर्टल लॉन्च करते हुए पटनायक ने युवाओं को राष्ट्र की संपत्ति बताया और कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि वे अपनी क्षमता का एहसास करें. उन्होंने कहा कि 'नबीन ओडिशा मैजिक कार्ड' छात्रों को व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, माता-पिता पर वित्तीय बोझ कम करेगा और करियर में प्रगति और रोजगार के अवसर पैदा करेगा.
CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम
स्मार्टकार्ड के साथ, छात्र वाईफाई सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे, मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन कोचिंग भी प्राप्त कर सकेंगे. यही नहीं छात्रों को किताबों की खरीद पर छूट एवं बस, ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा पर किराये में छूट मिलेगी. ओडिशा के सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र पांच मार्च से वेबसाइट पर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.
CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं