विज्ञापन
This Article is From May 12, 2021

मुंबई विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी, जानें- कब से शुरू होंगे एग्जाम

मुंबई विश्वविद्यालय ने गर्मियों में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. सेमेस्टर परीक्षा की डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर देखा जा सकता है.

मुंबई विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी, जानें- कब से शुरू होंगे एग्जाम
मुंबई विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है.
नई दिल्ली:

मुंबई विश्वविद्यालय ने गर्मियों में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. सेमेस्टर परीक्षा की डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर देखा जा सकता है. कॉमर्स और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. विश्वविद्यालय को अभी साइंस, टेक्नोलॉजी और ह्यूमैनिटीज पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी करनी हैं.

MCom,  मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (MMS), और डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए अलग से परीक्षा का टाइम-टेबल जारी किया गया है.

सेमेस्टर परीक्षाएं 8 जून से कॉर्पोरेट मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और अन्य पाठ्यक्रमों के साथ शुरू होंगी. अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 14 जून को बिजनेस इकोनॉमिक्स की होगी. परीक्षाएं एक शिफ्ट में 3 बजे से 4 बजे तक होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com