विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

MPBSE Exams 2021: 10वीं-12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, देनी होगी इतनी लेट फीस

MPBSE Exams 2021: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPBSE) ने सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

MPBSE Exams 2021: 10वीं-12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, देनी होगी इतनी लेट फीस
MPBSE Exams 2021: 10वीं-12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी.
नई दिल्ली:

MPBSE Exams 2021: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPBSE) ने सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र 100 रुपये की लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. पहले मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ज्यादा लेट फीस लेता था. छात्र ऑनलाइन फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

MPBSE ने परीक्षा फॉर्म 2020 के साथ लेट फीस जमा करने के लिए अलग-अलग स्लैब बनाए हैं. 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा करने वाले छात्रों को 100 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा. छात्र जो 15 जनवरी 2021 तक फॉर्म करते हैं, उन्हें 2,000 रुपये लेट फीस का भुगतान करने की आवश्यकता होगी, जो 31 मार्च 2021 तक करते हैं, उन्हें 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा. 

MPBSE ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने और लेट फीस के कम होने के बारे में जानकारी साझा की है.

मध्य प्रदेश ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के कारण 18 दिसंबर को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अपने स्कूल खोले थे. कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को सप्ताह में एक या दो बार स्कूल आने की अनुमति थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com