MP TET Result 2019: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का रिजल्ट (MP TET Result) जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (MP TET Result 2019) आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एमपी टीईटी परीक्षा में शामिल 16 में से 15 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, एक विषय इंग्लिश का रिजल्ट रोक दिया गया है. एमपी टीईटी परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी. जिन 15 विषयों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं , उनमें हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र अर्थशास्त्र, कृषि एवं समाजशास्त्र शामिल हैं.
उम्मीदवार नीचे जिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है-
मध्य प्रदेश के 19000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों को बधाई. हमने भी यहाँ पत्र लिखा था. कई बार लिखा और टीवी पर बोला. मुझे खूब मेसेज आता था कि लिखूँ और बोलूँ. अब कोई मेसेज नहीं कर रहा. फिर भी एक परीक्षार्थी ने बता ही दिया कि रिज़ल्ट आ गए हैं. नए शिक्षकों से उम्मीद है कि वे पहले खुद को शिक्षित करेंगे. नई नई किताबें पढ़ेंगे और अपने छात्रों का जीवन ज्ञान से भर देंगे. दहेज़ नहीं लेंगे और सांप्रदायिकता, अंध राष्ट्रवाद से दूर रहेंगे.
अच्छा पाठक और दर्शक बनेंगे जिससे मीडिया के लिए सामाजिक माहौल बर्बाद न हो. यह परीक्षा फ़रवरी में हुई थी. मध्य प्रदेश में सात या आठ साल बाद शिक्षकों की बहाली हुई है. रिज़ल्ट में देरी से छात्र अधीर हो रहे थे. उम्मीद है बाकी परीक्षाएँ भी जल्दी होंगी और उनके परिणाम समय से आएंगे.
नया जीवन रोचक और ईमानदार हो. वैसे होगा नहीं. इसमें से दस बीस ही बेहतरीन शिक्षक बनेंगे. बाकी सब रूटीन हो जाएँगे. मुझे इनसे कोई उम्मीद नहीं है. न समाज को होनी चाहिए. बाकी अगर ग़ैरत होगी तो मुझे ग़लत साबित कर दिखाएँगे. जय हिन्द.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: भारतीय डाक में 10वीं पास के 10 हजार पदों पर होनी है भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख है नजदीक
RRB Paramedical: रेलवे पैरामेडिकल फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं