MP Board Supplementary Exam 2022: मध्य प्रदेश से कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणामों को घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मध्य प्रदेश बोर्ड एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2022 परिणामों को आज, 28 जुलाई को घोषित कर सकता है. बोर्ड एमपीबीएसई कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य और विज्ञान) परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर ऑनलाइन मोड में अपलोड किया जाएगा. जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम दे चुके छात्र अपने परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट http://mpbse.nic.in चेक कर सकते हैं. जो छात्र 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन 2022 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना एमपी बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट / सप्लाई एग्जाम स्कोर कार्ड / रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और आवेदन संख्या का इस्तेमाल कर देख सकते हैं.
एमपी बोर्ड ने 21 जून से 27 जून 2022 तक वाणिज्य, कला और विज्ञान जैसे सभी स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की थी. एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में कई छात्र उपस्थित हुए हैं और उन्हें परिणाम का इंतजार है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश आज 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट की घोषणा करेगा. एमपीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परिणाम की जांच करने के लिए आधिकारिक साइट से रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं.
MP Board 12th Supplementary Result 2022: ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
2. अब एमपीबीएसई-एचएसएससी (कक्षा 12वीं) आपूर्ति परीक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. नया वेब पेज खोलें, और फिर अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें.
4.इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.आपका एमपी बोर्ड 12वीं आपूर्ति परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6.आप इसे सेव कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं