मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (एमपीएसओएस) रुक जाना नहीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। फिलहाल हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 2016 यानी 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। 10वीं के नतीजे जल्द आ सकते हैं।
आपको बता दें कि करीब 1 लाख 73 हजार छात्र-छात्राएं 'रुक जाना नहीं' परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। एमपी सरकार ने 'रुक जाना नहीं' योजना को कक्षा 10वीं और 12वीं में फेल विद्यार्थियों के लिए शुरू किया था ताकि उनका एक साल खराब न हो। इस योजना के जरिए उन्हें पास होने का एक और मौका दिया गया था। एग्जाम 15 जून को आयोजित करवाया गया था।
कॉलेज के रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेना होगा मुश्किल
एमपी बोर्ड 'रुक जाना नहीं' परीक्षा के नतीजों में देरी की वजह से अब यह परीक्षा देकर पास होने वाले छात्रों को रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेना मुश्किल होगा। कॉलेजों के रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि निकल चुकी है।
आपको बता दें कि करीब 1 लाख 73 हजार छात्र-छात्राएं 'रुक जाना नहीं' परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। एमपी सरकार ने 'रुक जाना नहीं' योजना को कक्षा 10वीं और 12वीं में फेल विद्यार्थियों के लिए शुरू किया था ताकि उनका एक साल खराब न हो। इस योजना के जरिए उन्हें पास होने का एक और मौका दिया गया था। एग्जाम 15 जून को आयोजित करवाया गया था।
कॉलेज के रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेना होगा मुश्किल
एमपी बोर्ड 'रुक जाना नहीं' परीक्षा के नतीजों में देरी की वजह से अब यह परीक्षा देकर पास होने वाले छात्रों को रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेना मुश्किल होगा। कॉलेजों के रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि निकल चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं