विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

खुशखबरी! यहां बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका, 15 जून से होगी परीक्षा

खुशखबरी! यहां बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका, 15 जून से होगी परीक्षा
भोपाल: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहे छात्रों को राज्य सरकार एक और मौका देने जा रही है। इस मौके को 'रुक जाना नहीं' नाम दिया गया है। इस परीक्षा में छात्र फिर से उन विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जिसमें वे असफल रहे। 

हाईस्कूल के नतीजे जारी करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने कहा कि हाईस्कूल व हाइयर सेकेंडरी परीक्षा में जो छात्र फेल हो गए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन छात्रों के लिए ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में छात्र संपूर्ण विषय या जिन विषयों में असफल रहे, उनकी परीक्षा फिर से दे सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस ओपन बोर्ड परीक्षा के लिए 20 से 25 मई के बीच परीक्षा फार्म भरे जाएंगे, 15 जून से परीक्षा होगी और 15 जुलाई तक नतीजे आ जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा नतीजों से निराश होकर कई छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। राज्य में इस साल ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना बनाई है, ताकि असफल रहे छात्र निराश न हों। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
खुशखबरी! यहां बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका, 15 जून से होगी परीक्षा
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Next Article
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com