Madhya Pradesh Board Exam: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. लॉकडाउन होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. इनमें मध्य प्रदेश भी शामिल हैं, जहां कोरोनावायरस की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश की हायर सेकेंडरी ग्रुप की कुछ टीचर्स ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि वे MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम कैंसिल कर दें और पहले हो चुके एग्जाम के लिए इंटरनल इवैल्यूएशन की अनुमति दें.
टीचर्स की तरफ से ये मांग स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर की गई है. टीचर्स का कहना है कि एग्जाम की तारीखें क्लियर ना होने और मौजूदा स्थिति की वजह से स्टूडेंट्स काफी तनाव में हैं. टीचर्स ने दावा किया है कि कई स्टूडेंट्स परीक्षा देने के लिए छोटे जिलों से भोपाल और इंदौर आए हैं और अगर बचे हुए एग्जाम कुछ समय बाद आयोजित किए जाएंगे तो हो सकता है कि उनके लिए यात्रा करना संभव नहीं हो.
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने कोरोनावायरस की वजह से 20 मार्च से 11 अप्रैल के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) बोर्ड ने पेंडिंग बोर्ड एग्जाम को दोबारा से आयोजित कराने के फैसला लिया था. लेकिन मध्य प्रदेश बोर्ड ने कहा था कि वे सिर्फ उन्हीं मेन सब्जेक्ट के एग्जाम आयोजित करेंगे, जो स्टूडेंट्स को प्रमोट करने और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं ने क्लास के लिए सिर्फ इन सब्जेक्ट्स के एग्जाम आयोजित करने का निर्णय लिया था.
-हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू और जनरल हिंदी
मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं क्लास के लिए इन सब्जेक्ट्स के एग्जाम आयोजित करने का निर्णय लिया था.
- बायोलॉजी, हायर मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, बुक कीपिंग एंड अकाउंट्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर,एनिमल हसबेंडरी मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एनाटॉमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, एलिमेंट्स ऑफ साइंस और वोकेशनल कोर्स ( पेपर 1, 2, 3).
हालांकि, अब देखना ये होगा कि टीचर्स द्वारा बोर्ड एग्जाम को कैंसिल करने की बात पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या फैसला करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं