MHT CET Counselling 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीखों को सात दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों की मांगों को ध्यान में रखकर समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
आज झालेल्या बैठकीत पदवी व पदव्युत्तर व्यावसायिक अभ्यासक्रमाच्या प्रवेश प्रक्रियेसाठी विद्यार्थी व पालक यांच्या मागणीनुसार ऑनलाईन अर्ज भरण्याची मुदत सात दिवसांनी वाढविण्याचे निर्देश विभागास दिले आहेत. सदर बैठकीस खा.विनायक राऊत, आ.सतीश चव्हाण,आ.शशिकांत शिंदे व संबंधित उपस्थित होते. pic.twitter.com/YiV5UdWgUF
— Uday Samant (@samant_uday) December 14, 2020
मंत्री उदय सामंत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, "आज की बैठक में, विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों और अभिभावकों की मांग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भरने की समय सीमा सात दिनों के लिए बढ़ाई जाए."
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, विभिन्न कार्यक्रमों के लिए संशोधित शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mahcet.org पर दो से तीन दिनों के भीतर प्रकाशित कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं