MAH MBA, MMS CET 2020: महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, विश्वविद्यालय प्रबंधित संस्थानों, विश्वविद्यालय प्रबंधित विभागों और अनएडेड प्राइवेट प्रोफेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में फुल टाइम मैनेजमेंट प्रोग्राम (MBA / MMS) के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की तारीखों को संशोधित किया है.
एमएएच एमबीए (MAH MBA), एमएमएस सीईटी (MMS CET) की तारीखों के अनुसार, उम्मीदवार ऑनलाइन 25 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर पंजीकरण कर सकते हैं और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.
महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल 29 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आवेदकों को एमएएच एमबीए (MAH MBA), एमएमएस (MMS) में एडमिशन से संबंधित शिकायत दर्ज करने का मौका भी देगा.
शैक्षणिक वर्ष २०२०-२१ साठी तंत्रशिक्षणांतर्गत एमबीए/एमएमएस अभ्यासक्रमांच्या केंद्रीभूत प्रवेश प्रक्रियेकरीता मा.उच्च न्यायालयाने दिलेल्या आदेशानुसार अखिल भारतीय उमेदवारी प्रकारामध्ये प्रवेशाकरीता ATMA,MAT,XAT,GMAT या परीक्षेस बसलेल्या विद्यार्थ्यांना दिनांक २५/१२/२०२० पर्यंत..१/२
— Uday Samant (@samant_uday) December 21, 2020
नई तारीखों की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए तकनीकी शिक्षा के तहत MBA / MMS पाठ्यक्रमों की केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के लिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार, ऑल इंडिया उम्मीदवारी में प्रवेश के लिए ATMA, MAT, XAT, GMAT परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को 25/12/2020 तक ऑनलाइन आवेदन भरने का अवसर दिया जा रहा है. इस अवधि के दौरान, अन्य परीक्षाओं के छात्र भी इन कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए http://mahacet.org पर जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं