MCC NEET PG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन की आज यानी 4 नवंबर अंतिम तारीख है. जो कैंडिडेटस मॉप-अप राउंड में भाग लेना चाहते हैं उन्हें एमसीसी के आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा. मॉप-अप राउंड काउंसलिंग में भाग लेने के लिए शुल्क भुगतान भी आज ही तक कर सकेंगे. उम्मीदवार रात 8 बजे तक भुगतान कर सकते हैं. इंटर्नल कैंडिडेट्स के वेरिफिकेशन आज से शुरू होगा, जो 6 नवंबर 2022 तक चलेगा.
DU NCWEB Admission 2022: डीयू एनसीबी दूसरे कट ऑफ के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें
नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, च्वाइस-लॉकिंग केवल 5 नवंबर को होगी. NEET PG 2022 सीट आवंटन प्रक्रिया 7 नवंबर से 8 नवंबर तक शुरू होगी. सीट आवंटन का रिजल्ट 9 नवंबर को घोषित किया जाएगा. कैंडिडेटस एलोटेट इंस्टीट्यूट को 10 नवंबर से 14 नवंबर, 2022 तक रिपोर्ट कर सकते हैं.
IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम, योग्यता सहित अन्य डिटेल देखें
NEET PG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेप्स
1.एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर नीट पीजी 2022 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. विवरण दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
4.लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट किए जाएंगे.
5.क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.
6.फिर मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
7.अब फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.
Video: नोएडा में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, एक से आठवीं की क्लास हुईं ऑनलाइन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं