Maharashtra SSC Board Exam 2024: देश में बोर्ड परीक्षाओं की सीजन चल रहा है. यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, गोवा बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2024 शुरू हैं. वहीं आज से छत्तीसगढ़ बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं 2024 भी शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज यानी शुक्रवार, 1 मार्च से महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. महाराष्ट्र बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के शुरू होने से पहले रिपोर्ट करने को कहा है. यहीं नहीं बोर्ड ने सभी छात्रों को कड़ाई से एग्जाम गाइडलाइन्स फॉलो करने को भी कहा है.
Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा
Maharashtra Class 10th Board Exam 2024: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर महाराष्ट्र एसएससी एडमिट कार्ड 2024 के साथ स्कूल आईडी को लेकर जाना होगा.
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ईयरपोन, स्मार्टवॉर्च आदि लेकर जाने की मनाही है.
15 लाख छात्र-छात्राएं
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसे सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से लेकर जाना होगा. छात्रों को महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 के साथ वैलिड आईडी भी लेकर जाना जरूरी है. इस सल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 15, 77, 256 विद्यार्थियों ने दी थी, जिसमें 8,44, 116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां थीं.
10 मिनट का अतिरिक्त समय
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा. यह समय छात्रों को परीक्षा के शुरू होने से पहले प्रश्नों पत्रों को पढ़ने के लिए नहीं ब्लकि परीक्षा के अंत में दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं