महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइमटेबल जारी, जुलाई में इस तारीख से होंगे एग्जाम

MSBSHSE 10th, 12th Supplementary Exam 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन ने 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. 

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइमटेबल जारी, जुलाई में इस तारीख से होंगे एग्जाम

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइमटेबल जारी

नई दिल्ली :

Maharashtra Board 10th, 12th Supplementary Exam 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) सप्लीमेंट्री परीक्षाओं 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइमटेबल के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 18 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. जिन छात्रों को महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेना है, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mahahsc.in के माध्यम से डाउनलोड करें. 

CBSE बोर्ड 10वीं में फेल छात्रों के लिए बड़ी खबर! 10वीं स्टैंडर्ड मैथ में फेल छात्र अब बेसिक मैथ के साथ दे सकेंगे कंपार्टमेंट की परीक्षा 

कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख

एमएसबीएसएचएसई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 1 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. जनरल और बाइफोकल (वोकेशनल) पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 10 अगस्त तक और सर्टिफिकेट प्रोफेशनल कोर्सों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 5 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र एचएससी, एसएससी कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. हालांकि, परीक्षा की अवधि और शिफ्ट का समय अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग हो सकता है.

CUET 2023: 09 से 11 जून को होने वाली सीयूईटी यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड 

ये छात्र दे सकेंगे परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा वे ही छात्र दे सकेंगे जो महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी 2023 परीक्षा के एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. 

NEET 2023: कब आएगा नीट का रिजल्ट, जानें नीट यूजी रिजल्ट पर यह लेटेस्ट अपडेट

मई-जून में आया था रिजल्ट 

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे 2 जून को घोषित किए गए थे. 10वीं नतीजों से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com