विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

अब मध्‍य प्रदेश के हर कॉलेज में होंगे खेल...

अब मध्‍य प्रदेश के हर कॉलेज में होंगे खेल...
Education Result
अब मध्‍य प्रदेश के हर कॉलेज के छात्र खेलों में अपना करियर बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे। मध्य प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालयों में आगामी शिक्षा सत्र से खेल शिक्षक होंगे। इसके लिए राज्य का उच्च शिक्षा विभाग कार्य योजना बनाएगा। राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मंगलवार को विभागीय येाजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि हर महाविद्यालय में खेल शिक्षक का पद प्रस्तावित करें। खेल शिक्षक के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाए।

गुप्ता ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं (को-एड) वाले महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या 1,000 से ज्‍यादा है, वहां नए कन्या महाविद्यालय का प्रस्ताव तैयार करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में 1,000 की क्षमता का हाईटेक सभागार बनाया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने भोपाल में प्रस्तावित टेक्निकल एजुकेशन परिसर के संबंध में भी चर्चा की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh, Sports In All Colleges, सरकारी महाविद्यालयों, मध्‍य प्रदेश, Career, Career News, Education News