MP Board 12th Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने MP बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. MP बोर्ड 12वीं के नतीजे 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोषित करेगा. बता दें, कोरोना वायरस संकट को देखते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं.
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और mpbse.nic.in सहित आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. कुछ प्राइवेट पोर्टल MPBSE 12वीं के परिणाम भी होस्ट करेंगे, बता दें, लगभग 7.50 लाख छात्र कक्षा 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इनमें रेगुलर और प्राइवेट दोनों प्रकार के छात्र शामिल थे.
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, MP बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम Google Play Store पर उपलब्ध MPBSE मोबाइल एप्लिकेशन से देखे जा सकते हैं.
कक्षा 12वीं का परिणाम "अपना परिणाम जानें" से डाउनलोड किया जा सकता है. MP 12 वीं के परिणाम तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के परिणाम कक्षा 10 के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जाएंगे. विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ पांच अंकों के आधार पर कक्षा 12वीं के अंक निर्धारित किए जाएंगे.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी छात्र, जिन्होंने पहले अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कराया था, को इस पद्धति का उपयोग करके पदोन्नत किया जाएगा.
जो छात्र अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें भी कोविड की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. पिछले साल बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को घोषित किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं