विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

LSAT India 2022 Result : लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट के नतीजे जारी, महत्वपूर्ण जानकारी यहां से लें  

LSAT India 2022 Result : लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट इंडिया (LSAT) 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट discoverlaw.excelindia.com/LSAT पर जाएं.

LSAT India 2022 Result : लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट के नतीजे जारी, महत्वपूर्ण जानकारी यहां से लें  
छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
नई दिल्ली:

LSAT India 2022 Result : लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट इंडिया (LSAT) 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने 15 जनवरी 2022 को लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट discoverlaw.excelindia.com/LSAT पर जाकर देख सकते हैं. लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT 2022) के स्कोरकार्ड को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें और आवश्यकतानुसार क्रेडेंशियल दर्ज करें.

लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT 2022) परीक्षा हर साल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस परीक्षा में सफल रहे छात्र देश के विभिन्न लॉ कॉलेजों में प्रवेश पाने के योग्य होंगे. एलएसएटी-इंडिया (LSAT India) स्कोरकार्ड को इस परीक्षा में भाग लेने वाले लॉ स्कूलों के साथ साझा किया जाता है. संस्थानों में यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट सूची साझा किए गए स्कोरकार्ड के आधार पर तैयार की जाती है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अपने पसंदीदा लॉ स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं. अधिकांश लॉ कॉलेजों में एडमिशन एलएसएटी-इंडिया (LSAT India) मेरिट कम प्रीफ्रेंस के आधार पर होता है.

ऐसे करें डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड (LSAT-India 2022 Score Card)

1. सबसे पहले वेबसाइट https://discoverlaw.excelindia.com/LSAT/ पर जाएं.

2. होमपेज पर Jan LSAT—IndiaTM 2022 scores are released के नीचे दिए गए चेक जैन एलएसएटी-इंडिया स्कोर लिंक पर क्लिक करें.
3. नए वेबपेज पर यूजरनेम या ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें.
4. अब अपना स्कोरकार्ड चेक कर लें.
5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

 ये भी पढ़ें ः LSAT India 2022 Result : लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) 2022 के स्कोरकार्ड जारी, जानें कैसे और कहां करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com