
Google Doodle: लच्छू जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लच्छू जी महाराज की आज जयंती है.
लच्छू जी महाराज को पूरी दुनिया महान तबला वादक के रूप में जानती है.
लच्छू जी महाराज पर गूगल ने डूडल बनाया है.

Lachhu Maharaj के जीवन से जुड़ी 5 खास बातें
1. लच्छू महाराज (Lachhu Maharaj) का जन्म 16 अक्टूबर 1944 में बनारस में हुआ था. उनका पूरा नाम लक्ष्मी नारायण सिंह था.
2. लच्छू जी महाराज बनारस घराने में जन्मे थे, उनके पिता का नाम वासुदेव महाराज था. लच्छू जी महाराज कुल 12 भाई-बहन थे. लच्छू की बहन एक्टर निर्मला ऐक्टर गोविंदा की मां हैं.
3. Lachhu Maharaj ने अपनी कला से देश में ही नहीं विदेश में भी नाम कमाया. लच्छू महाराज बेहतरीन तबला वादन के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. लच्छू जी महाराज ने कई बॉलिवुड फिल्मों में काम किया था.
4. लच्छू जी महाराज ने फ्रेंच महिला टीना से शादी की थी. लच्छू जी महाराज और टीना की एक बेटी है, जिसका नाम नारायणी है.
5. लच्छू जी महाराज को पद्मश्री के लिए नामिक किया गया था. उन्होंने ये सम्मान लेने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि कलाकार को अवॉर्ड की जरूरत नहीं होती. लच्छू जी महाराज के लिए दर्शकों के प्यार से ज्यादा कुछ भी नहीं था.
6. लच्छू जी महाराज का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था. 72 साल की उम्र में 27 जुलाई 2016 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार बनारस के मनिकर्णिका घाट पर हुआ था.
अन्य खबरें
Google Doodle Lachhu Maharaj's 74th Birthday: इमरजेंसी के दौरान जेल में बजाया तबला, ये थे अंतिम शब्द
Google Doodle Lachhu Maharaj: महान तबला वादक के इशारों पर नाची थीं मधुबाला-मीना कुमारी, गूगल ने यूं किया याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं