KVPY 2021: इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ साइंस (Indian Institute of Science) बेंग्लोर ने किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (Kishore Vigyanik Protsahan Yojna) 2021 की आंसर-की (answer key) और प्रश्न पत्र (question paper) जारी कर दिया है. एसए, एसबी और एसएक्स स्ट्रीम के लिए केवीपीवाई 2021 प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है. उम्मीदवार केवीपीवाई आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in. पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के जरिए उम्मीदवार केवीपीवाई परीक्षा में आने वाले स्कोर की गणना कर सकते हैं.
केवीपीवाई आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा में संभावित स्कोर की गणना के लिए उम्मीदवार आईआईएससी बेंग्लोर केवीपीवाई आंसर-की 2022 का इस्तेमाल कर सकते हैं. आंसर-की में डाउट होने पर उम्मीदवार केवीपीवाई आंसर-की 2021 को ईमेल application.kvpy@iisc.ac.in के माध्यम से चुनौती दे सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 27 मई 2022 है.
KVPY Answer Key 2021: कैसे करें आवेदन
1.आधिकारिक वेबसाइट- kvpy.iisc.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, “केवीपीवाई 2021 प्रश्न पत्र और संभावित आंसर-की ” लिंक पर क्लिक करें.
3.एसए, एसबी और एसएक्स स्ट्रीम की संबंधित लिंक आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें.
4.KVPY आंसर-की पीडीएफ खुल जाएगी.
5. अब इसे भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड करें और सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं