विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

Kerala SSLC Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Kerala SSLC Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट keralapareeksahabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in और keralaresults.nic.in पर जारी हो चुका है.

Kerala SSLC Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Kerala SSLC रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

Kerala SSLC Result 2019 जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. एसएसएलसी रिजल्ट (Kerala SSLC Results) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स keralapareeksahabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in और keralaresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स से ही चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा. इस साल Kerala SSLC परीक्षा में 4.34 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. बता दें कि पिछले साल Kerala SSLC Result मई को जारी किया गया था. करीब 4,40,000 स्टूडेंट्स ने पिछले साल परीक्षा दी थी. जिसमें 2,24,564 लड़के और 2,16,539 लड़कियां शामिल थीं.  पिछले साल परीक्षा में 97.84% स्टूडेंट्स पास हुए थे.

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए तरीके से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

CBSE 10 Result 2019: जल्द आएगा कक्षा 10 का रिजल्ट, इन 3 तरीकों से कर पाएंगे चेक
 

Kerala SSLC Result 2019: डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक


स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
Kerala SSLC Results

-अब रोल नंबर भरें.

-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

-भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें.

NEET 2019: जानिए कैसा था नीट 2019 का पेपर, कितनी जा सकती है कट ऑफ


Kerala SSLC Results 2019: इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक

-keralapareeksahabhavan.in
-sslcexam.kerala.gov.in
-results.kite.kerala.gov.in
-results.kerala.nic.in
-keralaresults.nic.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com