विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

Kerala SSLC Result 2022 Declared: केरल कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.26 प्रतिशत छात्र पास

Kerala SSLC Result 2022 Declared: लगभग 4.26 लाख बच्चों के लिए केरल बोर्ड ने कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा में कुल 99. 26 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. 

Kerala SSLC Result 2022 Declared: केरल कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.26 प्रतिशत छात्र पास
Kerala SSLC Result 2022 Declared: केरल कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

Kerala SSLC Result 2022 Declared: केरल कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, 15 जून को जारी कर दिया गया है. केरल शिक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिया है. केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 लगभग 4.26 लाख छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे घोषित किया गया है. इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 99.26 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. एसएसएलसी केरल परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट - keralaresults.nic.in, keralapareekshabhavan.in और sslcexam.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं. 

Kerala SSLC Result 2022 Declared: इस लिंक पर जाकर चेक करें रिजल्ट

केरल बोर्ड ने राज्य भर में 31 मार्च से 29 अप्रैल, 2022 के बीच कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन किया था और केरल 10वीं एसएसएलसी के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. एसएसएलसी मेमो में दिए गए अंक और उत्तीर्ण या असफल होने का प्रमाण बाद में स्कूलों को भेजा जाएगा. छात्रों को ग्रेड से सम्मानित किया जाता है और डी या उससे कम स्कोर करने वालों को अपने एसएसएलसी केरल 10वीं के परिणाम में सुधार करने के लिए SAY यानी सेव ए ईयर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. ये भी पढ़ें ः Kerala SSLC Result 2022: केरल एसएसएलसी रिजल्ट को एसएमएस और मोबाइल एप्प से चेक करने का तरीका जानें

Kerala SSLC Result 2022: आज 3 बजे घोषित किया जाएगा 10वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट से चेक करें

Kerala SSLC Exam Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

1.आधिकारिक वेबसाइट - keralaresults.nic.in पर जाएं.

2.उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "केरल एसएसएलसी परिणाम 2022".

3.रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.केरल कक्षा 10 बोर्ड का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com