Kerala SSLC 10th Result 2024: केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) द्वारा आज यानी 8 मई को केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. केरल के जनरल शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ( Education Minister V Sivankutty) दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा करेंगे. जो छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in और results.kite.kerala.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. केरल कक्षा 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा में मिले अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. केरल की हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) द्वारा केरल एसएसएलसी 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं इस साल लगभग 427,105 रेगुलर छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें सरकारी स्कूलों से 143,557 छात्र, सहायता प्राप्त स्कूलों से 255,360 छात्र और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों से 28,188 छात्र हैं.
पिछले साल केरल एसएसएलसी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 4,19,128 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिनमें से 4,17,864 को उत्तीर्ण घोषित किया गया था. वहीं पास प्रतिशत 99.70% रहा था. केरल एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट में कुल 68,604 छात्रों को A+ मार्क्स मिले थे.
कैसे चेक करें रिजल्ट (How to Check Kerala SSLC 10th Result 2024)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर एसएसएलसी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टूडेंट अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
ऐसा करने पर केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2024 प्रदर्शित होगा.
अब केरल एसएसएलसी रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं