Kerala Plus Two Results Declared: केरल हायर सेकेंडरी (प्लस टू) यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी हो गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रवींद्रनाथ ने परिणाम 2020 की घोषणा की. इस साल केरल (प्लस टू) 12वीं क्लास में कुल छात्रों में से 85.13 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. बता दें कि इस साल केरल प्लस 2 परीक्षा के लिए कुल 3,75,655 छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से कुल 18,510 छात्रों ने ए + ग्रेड हासिल किया है. केरल के 114 स्कूलों में 100 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. डायरेक्टरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल ने रिजल्ट कई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इनमें keralaresults.nic.in, results.kite.kerala.gov.in, dhsekerala.gov.in, kerala.gov.in और prd.kerala.gov.in शामिल हैं.
Kerala Plus Two Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in या results.itschool.gov.in या dhsekerala.gov.in या prd.kerala.gov.in पर जाएं.
- होम पेज खुलने पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
सीबीएई बोर्ड ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 18,85,885 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 18,73,015 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से कुल 17,13,121 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं