कर्नाटक PUC परिणाम 2018 घोषित कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम टू ईयर पीयूसी परीक्षा के लिए घोषित किया गया है. पीयूसी परीक्षा के लिए कुल 690142 छात्र उपस्थित हुए थे. सैकेंड ईयर पीयूसी परीक्षा का पास प्रतिशत 59.96 रहा. विज्ञान स्ट्रीम में पास प्रतिशत 67.48 फीसदी है और आर्ट स्ट्रीम में पास प्रतिशत 45 रहा है. जिलावार दक्षिणी कन्नड़ का सबसे अच्छा परिणाम रहा है. 25 सरकारी कॉलेजों ने परीक्षा में 100 फीसदी परिणाम रजिस्टर किए हैं.
वहीं इस परीक्षा में 52.3 फीसदी लड़के और 67.1 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. री-वैराफिकेशन के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 7 मई, 2018 है. अनुपूरक परीक्षा जून 2018 में आयोजित की जाएगी.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
Step one: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट: www.karresults.nic.in पर जाएं.
Step two: दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step three: सभी जरूरी विवरण दर्ज करें.
Step four: इसके बाद जैसे ही आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करेंगे रिजल्ट पेज पर आ जाएगा.
हो सकता है कि एक साथ कई परिणाम आने के चलते पीयूसी की आधिकारिक वेबसाइट प्रतिक्रिया देना बंद कर दे. ऐसे में छात्रों को बार-बार वेबसाइट के पेज को लोड करने से बचना चाहिए. इसके बजाय थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करें. छात्र अपने परिणाम थर्ड पार्टी की वेबसाइटों जैसे manabadi.com, indiaresults.com, examresults.net पर भी देख सकते हैं.
वहीं इस परीक्षा में 52.3 फीसदी लड़के और 67.1 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. री-वैराफिकेशन के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 7 मई, 2018 है. अनुपूरक परीक्षा जून 2018 में आयोजित की जाएगी.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
Step one: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट: www.karresults.nic.in पर जाएं.
Step two: दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step three: सभी जरूरी विवरण दर्ज करें.
Step four: इसके बाद जैसे ही आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करेंगे रिजल्ट पेज पर आ जाएगा.
इस वर्ष रिजल्ट 7 लाख छात्रों के लिए घोषित किया जाएगा. परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. 53 नए मूल्यांकन केंद्रों के साथ, आकलन प्रक्रिया के लिए इस वर्ष 23980 मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किए गए हैं.
हो सकता है कि एक साथ कई परिणाम आने के चलते पीयूसी की आधिकारिक वेबसाइट प्रतिक्रिया देना बंद कर दे. ऐसे में छात्रों को बार-बार वेबसाइट के पेज को लोड करने से बचना चाहिए. इसके बजाय थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करें. छात्र अपने परिणाम थर्ड पार्टी की वेबसाइटों जैसे manabadi.com, indiaresults.com, examresults.net पर भी देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं