विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

Kaifi Azmi 101st Birthday: कौन थे कैफ़ी आज़मी जिनकी जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल

Kaifi Azmi Google Doodle: कैफ़ी आज़मी उर्दू के एक अज़ीम शायर थे. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए कई प्रसिद्ध गीत व ग़ज़लें भी लिखीं.

Kaifi Azmi 101st Birthday: कौन थे कैफ़ी आज़मी जिनकी जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल
Kaifi Azmi: कैफ़ी आज़मी का जन्म 14 जनवरी 1919 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था.
नई दिल्ली:

Kaifi Azmi Google Doodle: लोकप्रिय प्रमुख प्रगतिशील शायर और फिल्म गीतकार कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi) की आज जयंती है. कैफ़ी आज़मी की जयंती के मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है. गूगल का ये डूडल (Google Doodle) बेहद खास है और इसमें कैफ़ी आजमी को माइक के साथ दिखाया गया है. कैफ़ी आज़मी का जन्म 14 जनवरी 1919 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था. कैफ़ी आज़मी उर्दू के एक अज़ीम शायर थे. उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए कई प्रसिद्ध गीत व ग़ज़लें भी लिखीं, जिनमें देशभक्ति का अमर गीत -"कर चले हम फिदा, जान-ओ-तन साथियों" भी शामिल है. उन्होंने 'ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं' और 'झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं' जैसे खूबसूरत गाने (Kaifi Azmi Songs) दिए. साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा भी गया था. आइये जानते हैं  कैफ़ी आज़मी के जीवन से जुड़ी बातें..
 

कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi) के जीवन से जुड़ी बातें.
 

1. कैफ़ी आज़मी का असली नाम अख्तर हुसैन रिजवी था. उन्हें बचपन से ही उन्हें लिखने-पढ़ने का शौक था. उन्होंने 11 साल की उम्र में अपनी पहिला कविता लिखी थी. 

2. कैफ़ी आज़मी भारत की जानी-मानी ऐक्ट्रेस शबाना आजमी के पिता थे. कैफ़ी आज़मी की पहली किताब 'झंकार' साल 1943 में छपी थी. इसमें उनकी कई शानदार कविताएं मौजूद है.

3. कैफ़ी की भावुक, रोमांटिक और प्रभावी लेखनी से प्रगति के रास्ते खुलते गए और वे सिर्फ गीतकार ही नहीं बल्कि पटकथाकार के रूप में भी स्थापित हो गए, ‘हीर-रांझा' कैफ़ी की सिनेमाई कविता कही जा सकती है.

4. उनकी रचनाओं में आवारा सज़दे, इंकार, आख़िरे-शब आदि प्रमुख हैं.

क़ैफी आज़मी की 101वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल, कुछ यूं दी महान शायर को श्रद्धांजलि

5. साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. इतना ही नहीं उन्हें साहित्य अकादमी फैलोशिप से भी सम्मानित किया जा चुका है. राष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा उन्हें कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Kaifi Azmi 101st Birthday: कौन थे कैफ़ी आज़मी जिनकी जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com